जशपुरनगर। नगरीय निकाय आम निर्वाचन के तहत लोकतंत्र के महापर्व में जशपुर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रोहित व्यास ने स्वामी आत्मानंद स्कूल मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया।
12 बजे की स्थिति
जिले में मतदान का कुल प्रतिशत- 34.29 प्रतिशत
निकायवार
नगरीय निकाय का नाम
1. जशपुर नगर – 26.30 प्रतिशत
2. कुनकुरी – 29.30 प्रतिशत
3. बगीचा – 39.83 प्रतिशत
4. पत्थलगांव – 35.20 प्रतिशत
5. कोतबा – 63 प्रतिशत
पुरुष मतदाता 9871
महिला मतदाता 9205
कुल मतदाता 19076