सड़क दुर्घटना में घायल बच्चे को अपनी गोद में लेकर कलेक्टर नूपुर पहुंची अस्पताल, मतदान जागरूकता को लेकर 2 अगस्त की सुबह गिरते पानी में जजों एवं जिले के प्रशासनिक अधिकारियों ने करी साइकिलिंग

सक्ति- सक्ती कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने एक बार फिर से अपनी मानवता दिखाई। उन्होंने सड़क दुर्घटना में घायल बच्चे को अपनी गोद में लेकर अस्पताल पहुंचने के साथ ही अपने वाहन में बच्चे के घायल माता पिता को भी अस्पताल पहुंचाया। कलेक्टर ने साबित किया है की हर जीवन महत्वपूर्ण है और कोई मानव छोटा या बड़ा नही होता है, उल्लेखनीय है कि विगत दिवस कलेक्टर द्वारा स्वामी आत्मानंद विद्यालय सक्ती का निरीक्षण कर वापस लौटते समय NH 49 में ग्राम डोंगिया मनप्रीत ढाबा के सामने एक एक्सीडेंट हुआ देखा गया। जिसमें ग्राम लवसरा निवास छबि साहू पिता रेवती लाल साहू उम्र 22वर्ष और उनकी पत्नी सुमनी साहू उम्र 21वर्ष तथा उनका एक बच्चा मयंक साहू उम्र 2 वर्ष सहित रोड पर खून से लदपथ गंभीर हालत में घायल पड़े हुए दिखे। दंपत्ति और उनके छोटे बच्चें को देखकर कलेक्टर  नूपुर राशि पन्ना ने तत्काल अपनी गाड़ी से उतरकर भारी बारिश में घायलों को उपचार हेतु अपनी ही वाहन में बच्चें को अपनी गोद में लेकर तथा दंपत्ति को गाड़ी में अस्पताल पहुंचाया और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सूरज सिंह राठौर को घायलों का तत्काल इलाज शुरू करने सहित अन्य सुविधा उपलब्ध कराकर घायलों को जल्द से जल्द स्वस्थ करने निर्देशित किया,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सूरज सिंह राठौर से प्राप्त जानकारी अनुसार सड़क दुर्घटना से घायल माता के सिर और नाक से अत्यधिक रक्त स्राव हो रहा था। जिस कारण वो कोमा में जा रही थी साथ ही उनके पति के मुंह से रक्त स्राव हो रहा था। इन दोनो को समय में अस्पताल पहुंचा कर कलेक्टर ने मानवता का मिशाल कायम किया है जिससे उन्हें त्वरित रूप से स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि सभी खतरे से बाहर है और सभी का इलाज चल रहा है

रिमझिम बारिश के बीच जिला अपर सत्र न्यायाधीश, कलेक्टर और एसपी ने जिला स्तरीय साइकल रैली-वॉकथान को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना,कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी सक्ती प्रांगण से जेएलएन महाविद्यालय खेल मैदान तक रैली का हुआ आयोजन,जिला अपर सत्र न्यायाधीश, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में जिला स्तरीय स्वीप कार्यक्रम का हुआ आयोजन

02 अगस्त को सकती जिले में सुबह से ही लगातार हो रही रिमझिम बारिश के बीच जिला अपर सत्र न्यायाधीश, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने जिला स्तरीय साइकल रैली-वॉकथान को सुबह 8 बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिले में साइकल रैली-वॉकथान का आयोजन कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी सक्ती प्रांगण से शुरू होते हुवे पं जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय खेल मैदान तक आयोजित किया गया। इसके साथ ही रैली समापन के बाद जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय परिसर में जिला अपर सत्र न्यायाधीश, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक की गरिमामय उपस्थिति में जिला स्तरीय स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला स्तरीय स्वीप कार्यक्रम में लोकतंत्र को और अधिक मजबूत बनाने के लिए लोगों को जागरूक करते हुए मतदान दिवस को भयमुक्त और बिना किसी प्रलोभन के अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए संकल्प भी दिलाया गया। बारिश होने के बाद भी आज साइकल रैली-वॉकथान और जिला स्तरीय स्वीप कार्यक्रम में युवाओं, बच्चों, महिलाओं, अधिकारियों कर्मचारियों और जिलेवासियों में उत्साह का माहौल दिखा,जिला स्तरीय स्वीप कार्यक्रम के अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अपर सत्र न्यायाधीश पी आर साहू ने कहा कि आज सभी को मतदाता जागरूकता के संबंध में जागरूक और प्रेरित करने के लिए यह जिला स्तरीय स्वीप कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिला अपर सत्र न्यायाधीश ने कहा कि अच्छे समाज और अच्छे देश की संकल्पना के लिए मतदान बहुत ही जरूरी है। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों के साथ ही सभी जिलेवासियों को अपने मत का दान निष्पक्ष व बिना किसी प्रलोभन के करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि हमारे मतदान का प्रभाव सभी वर्ग और पूरे समाज पर पड़ता है। इसलिए पूरी जागरूकता के साथ अपने मत का उचित उपयोग करें। इसी क्रम में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नूपुर राशि पन्ना ने कहा कि आज इतनी बरसात होने के बाद भी आप सभी इतनी बड़ी संख्या में साइकल रैली-वॉकथान और जिला स्तरीय स्वीप कार्यक्रम में शामिल हुए हैं यह निश्चित ही सक्ती जिले के नागरिकों की जागरूकता को बताता है। उन्होंने कहा की आपका एक वोट कितना महत्वपूर्ण है इसे सभी को समझने की आवश्यकता है। एक-एक वोट जुड़ने के बाद ही किसी प्रत्याशी को जीत मिलती है। उन्होंने बताया कि हमे वोटिंग का अधिकार हमारे पूर्वजों के बहुत संघर्ष और मेहनत से मिल पाया है। इसलिए जिले के ज्यादा से ज्यादा नागरिक अपने मताधिकार का उपयोग करें। इसी प्रकार कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक श्री एम आर आहिरे ने कहा कि शांतिपूर्ण मतदान के लिए हम कृतसंकल्पित हैं। उन्होंने आम नागरिकों से भी पूरी जागरूकता के साथ निर्भीक होकर अपने वोट का उपयोग करने कहा। जिले में शांतिपूर्ण मतदान हो और मतदान संबंधी किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की जानकारी होने पर उन्होंने आमनागरिकों से जागरूकता पूर्वक प्रशासन और पुलिस को जानकारी उपलब्ध कराने का भी आग्रह किया। जिला नोडल अधिकारी बी पी भारद्वाज ने भी निर्वाचन संबंधी प्रक्रियाओं की संक्षिप्त जानकारी दी। इसके साथ ही इस अवसर पर जेएलएन महाविद्यालय के निकट सामुदायिक भवन में रस्सा कसी, खेलकूद, वाद विवाद सहित अन्य प्रतियोगिताएं तथा मतदाता जागरूकता के लिए अन्य विविध आयोजन हुवे। इसके साथ ही जिले के विभिन्न ग्रामीण तथा नगरीय निकायों में भी विभिन्न मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कराए जा रहे हैं। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी, अपर कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर सहित अन्य प्रशासनिक अमला और विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी, एनसीसी एनएसएस के कैडेट्स, स्कूली छात्र छात्राएं, बड़ी संख्या में महिलाएं और आमजन उपस्थित थे।

आज 2 अगस्त को मतदाता सूची का हुआ प्रारंभिक प्रकाशन, 31 अगस्त तक नाम जोडने, काटने एवं संशोधन के लिए दावा-आपत्ति लिए जाएंगे

सक्ति-विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के पूर्व जिले में निर्वाचक नामावलियों के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की कार्यवाही चल रही है। पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत आज 2 अगस्त 2023 को जिले में निर्वाचक अधिकारियों द्वारा फॉर्म-5 में मतदाता सूची के प्रारम्भिक प्रकाशन करने के साथ 1 अक्टूबर 2023 की अर्हता तिथि के संबंध में दावा-आपत्ति प्राप्त किए जाएंगे। विशेष ग्राम सभाओं में मतदाता सूची का वाचन भी किया जा रहा। जिले में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन कर आमजन में मतदाता सूची को शुद्ध बनाने जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे है। यह मतदाता सूची राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय की वेबसाइट https://ceochhattisgarh.nic.in/ में भी होस्ट की जाएगी।
मतदाता सूची के प्रारम्भिक प्रकाशन 2 अगस्त 2023 के बाद 31 अगस्त तक निर्धारित प्रारूपों में बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा दावा-आपत्ति प्राप्त किए जाएंगे। 30 दिनों की इस अवधि के दौरान चार दिन, 12-13 अगस्त (शनिवार-रविवार) और 19-20 अगस्त (शनिवार-रविवार) को बूथ स्तर पर विशेष शिविर का भी आयोजन होगा। इस दौरान 1 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने के लिए फॉर्म-6 के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। मृत, डुप्लीकेट या स्थाई रूप से स्थानांतरित मतदाताओं के नाम विलोपन के लिए फॉर्म-7 के माध्यम से आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। पूर्व से पंजीकृत मतदाता के विवरण में किसी प्रकार के संशोधन या स्थानांतरण के लिए फॉर्म-6 भरा जाएगा। बीएलओ द्वारा फॉर्म भरने के लिए बीएलओ एप का प्रयोग किया जाएगा। जिले में 22 सितम्बर तक सभी दावा-आपत्तियों का निराकरण कर 4 अक्टूबर 2023 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन फॉर्म-16 में किया जाएगा। अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची पुनः राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय की वेबसाइट https://ceochhattisgarh.nic.in/ में भी होस्ट की जाएगी।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *