पशुधन विभाग द्वारा 30 जून को आयोजन होने वाला पशु मेला कलेक्टर कोरिया ने किया निरस्त

खबर का हुआ असर पशु व्यापारियों ने कलेक्टर कोरिया का जताया आभार
कोरिया बैकुण्ठपुर- कलेक्टर चंदन त्रिपाठी के निर्देशानुसार पशुधन विकास विभाग के द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार विकास खण्ड सोनहत, एकीकृत कृषि केन्द्र ग्राम केशगवां के चयनित समूहों को वितरित किये जाने हेतु स्थानीय पशु व्यापारियों से उन्नत / ग्रेडेड नस्ल के 03 बकरे, 30 देशी बकरियों एवं सॅकर नस्ल (जर्सी/एच०एफ०) की 02 दुधारू गायों के क्रय किये जाने हेतु एकीकृत कृषि केन्द्र ग्राम-केशगवों में 30 जून को होने वाले पशु मेले के आयोजन अपरिहार्य कारणों से आगामी आदेश तक निरस्त किया जाता है।
बता दे पशुधन विकास विभाग में डिप्टी डायरेक्टर ने तुगलक्की फरमान जारी कर पशुओं का क्रय स्थानीय लोगों से करने का विज्ञापन जारी कराया था इसके बाद रजिस्टर्ड व्यापारी ने इसकी शिकायत कलेक्टर कोरिया से की थी इसके बाद कलेक्टर कोरिया के व्यापारियों के प्रति सहानुभूति दिखाते हुए तत्काल होने वाले पशु मेला को आगामी आदेश तक निरस्त कर दिया है जिसका व्यापारियों ने कलेक्टर कोरिया था तहे दिल से आभार व्यक्त किया है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *