कलेक्टर ने सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों को परीक्षा में सफल होने के दिए टिप्स

लक्ष्य निर्धारित करके अपने शब्दों में नोट्स बनाकर करें परीक्षा की तैयारी

जशपुरनगर। कलेक्टर रोहित व्यास ने आज जशपुर सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में कक्षा 6 से 11 के बच्चों को परीक्षा के बेहतर तैयारी और कैरियर काउंसलिंग मार्गदर्शन दिए। उन्होंने ने कहा कि परीक्षा की तैयारी के लिए सबसे पहले अपना लक्ष्य निर्धारित कर लें और ध्यान केंद्रित करके पढ़ाई करे।
कलेक्टर व्यास ने बच्चों को अपने प्रतिदिन की दिनचर्या निर्धारित करने के लिए कहा। उन्होंने ने कहा कि विषय को छोटे-छोटे भागों में बांटकर तैयारी करें। साथ ही मोबाइल फोन, टीवी से दूरी बनाए ताकि आपका लक्ष्य न भटके। इस अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर के प्राचार्य श्री संजय कुमार यादव, लाल बिहारी, मंगरा राम महंतों, राम निवास अग्रवाल, और स्कूल के शिक्षकगण और बड़ी संख्या में स्कूली विद्यार्थी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने बच्चों की शंका और समस्याओं का भी समाधान किया। इस दौरान कक्षा 11वीं की छात्रा जानकी ने पूछा कि ध्यान केंद्रित करके कैसे पढ़ाई किया जा सकता है। कक्षा 9 वीं की छात्रा शिवानी मिश्रा और विजय लक्ष्मी यादव ने विषय वस्तु कैसे याद कर सकते हैं इस संबंध में टिप्स लिए।


कलेक्टर ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि किसी भी विषय को याद करने के लिए रिवजन करना अनिवार्य है और विषय को एक बार पढ़े फिर स्वयं लिखकर याद करे। अपने शब्दों में नोट्स बनाएं ताकि विषय को समझने में आसानी हो। उन्होंने शिक्षकों को भी कहा कि बच्चों को पढ़ाते समय इस बात का विशेष ध्यान दें कि बच्चे विषय वस्तु को भली-भांति समझ पा रहे हैं कि नहीं है। यदि बच्चों को समझने में दिक्कत जा रही है तो उसे सरल विधि से पढ़ाने और समझाने का प्रयास करें।
कलेक्टर ने बच्चों से कहा कि एक सप्ताह आपने जो पढ़ाई किया उसका रिवजन अनिवार्य से करें। पढ़ाई के बीच-बीच में ब्रेक लेकर योगाभ्यास, ध्यान आदि भी किया जा सकता है। इससे परीक्षा में एकाग्रता बनी रहती है। उन्होंने ने संघ लोक सेवा आयोग की तैयारी के संबंध में भी जानकारी दिए और अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि किस क्षेत्र में कैरियर बनना चाहते हैं। कलेक्टर, एसपी, डाक्टर, इंजीनियर,शिक्षक बनना है तो उस क्षेत्र की जानकारी एकत्र करके तैयारी करे इससे सफलता अवश्य मिलेगी।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *