कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ ने विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा बस्ती छतौरी पहुंचे, 16 विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा परिवारों को मिला पक्का आवास

परिजनों से मुलाकात करके पानी, बिजली , बच्चों की शैक्षणिक गतिविधियों और स्वास्थ्य सुविधाओं की ली जानकारी

जशपुरनगर। कलेक्टर रोहित व्यास और जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार ने मनोरा विकास खंड के ग्राम पंचायत करदना ग्राम छतौरी में विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा जनजाति परिवारों के लिए प्रधानमंत्री जन-मन योजना के तहत बनाए गए प्रधानमंत्री आवास का निरीक्षण किया और पहाड़ी कोरवा परिवारों से शासन की योजना की भी जानकारी ली आपको बता दें कि विगत दिवस 30 मार्च 25 को बिलासपुर में आयोजित महागृह प्रवेश उत्सव में जशपुर जिले के जनपद पंचायत .मनोरा के विशेष पिछड़ी जनजाति हितग्राही जगतपाल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर मिला था।
कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित हितग्राहियों से पानी बिजली, बच्चों की शैक्षणिक गतिविधियों के साथ ही स्वास्थ्य सुविधाओं की भी जानकारी ली और विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा बच्चों को स्कूल भेजने के भी निर्देश दिए हैं।
ग्राम छतौरी में जन-मन योजना के तहत पहाड़ी कोरवा परिवारों के लिए कुल 16 आवास स्वीकृति किया गया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने के निर्देश दिए थे। इसी कड़ी में परिवारों को आवास के साथ उचित मूल्य दुकान से,राशन , पेंशन सुविधा आयुष्मान कार्ड सहित शासन की अन्य योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है।


विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में जहां आजीविका के सीमित संसाधन होते हैं लोग अपने परिवार की बुनियादी जरूरत को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं ऐसे में यदि इन्हें आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए सरकारी सहायता मिल जाए तो जीवन के बड़े परेशानियों से छुटकारा पाया जा सकता है प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण ने ऐसे ही परिवारों के घर के सपनों को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है जशपुर जिले के विकासखंड मनोरा के ग्राम पंचायत करदना ग्राम छतौरी में इस योजना के तहत मिले आर्थिक सहयोग से कई परिवारों के जीवन में रोशनी आई है प्रधानमंत्री आदिवासी न्याय महा अभियान योजना के तहत जिले के सुदूर क्षेत्र में रहने वाली विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा समुदाय के लोग झोपड़ी बनाकर निवास करते थे जिन्हें बरसात के मौसम में प्रतिवर्ष बारिश टपकता था।सांप बिच्छू की समस्या बनी रहती थी।हर साल छत की मरम्मत करने में खर्च होती थी।लाइट की भी व्यवस्था नहीं थी राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहलाने वाले विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा का जीवन यापन अंधकार में व्यतीत हो रहा था भारत सरकार द्वारा संचालित योजना जगतपाल राम के लिए वरदान साबित हुआ जिसके तहत पहाड़ी के नीचे बस्ती छतौरी में पीएम जनमन आवास योजना के तहत 16 परिवारों को पक्का आवास के साथ शौचालय बनाकर तैयार दिया गया है। और परिवार
खुशहाल जीवन व्यतीत कर रहा है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *