कुम्हारी। नगर पालिका परिषद कुम्हारी क्षेत्रान्तर्गत मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नेतराम चन्द्राकर के द्वारा शुक्रवार को सुबह 8.00 बजे कुम्हारी स्थित नेशनल हाईवे में निर्मित ओव्हरब्रिज के नीचे अवैध रूप से लगाये जा रहे ठेला, गुमटी एवं विभिन्न प्रकार के व्यवसायिकों को तत्काल प्रभाव से हटाया गया एवं भविष्य में किसी भी प्रकार की दुर्घटना न हो इसबात को ध्यान में रखते हुए सभी व्यवसायिकों को ठेला और गुमटी न लगाने एवं भविष्य में किसी भी प्रकार का ठेला, गुमटी पाये जाने पर जप्त करने की कार्यवाही की जाने की समझाईस दी गई। बता दें कि ओवरब्रिज के नीचे छोटी छोटी दुकानें सड़कों पर ही लगाई जा रही थी साथ ही ऑटो चालक भी अपनी गाड़ियां वहीं खड़ी किया करते थे जिससे आवागमन बाधित ही नही दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती थी क्योंकि यही वह स्थान है जहां से गाड़ियां अपनी अपनी दिशाओं की ओर मुड़ती हैं इसे देखते हुए शुक्रवार को मुख्य नगरपालिका अधिकारी नेतराम चन्द्राकर ने यह कदम उठाया।
