बाढ़ प्रभावित लोगों से सीएम योगी ने की मुलाकात, राहत सामग्री बांटी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज शनिवार को सिद्धार्थनगर जिले में बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात की और सरकार की तरफ से हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया। इस दौरान उन्होंने राज्य के कई जिलों में आई बाढ़ से प्रभावित लोगों को बाढ़ सामग्री भी वितरित की। इससे पहले शुक्रवार को भी उन्होंने बहराइच जिले में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वे किया और प्रभावित परिवारों में राहत सामग्री बांटी थी।

इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि, “बाढ़ के चलते चार गांवों के 2,500 से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत सामग्री वितरित करने के आदेश जारी किए गए हैं और काम युद्धस्तर पर चल रहा है।” इसके साथ ही सीएम योगी ने कहा कि, “राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF), राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF), सार्वजनिक उपक्रमों की टीमें लोगों की मदद करने और पीने के पानी समेत अन्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए मौके पर मौजूद हैं।”

राज्य सरकार ने रविवार को कहा कि यूपी के 18 जिलों के 619 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, घाघरा, राप्ती, बूढ़ी राप्ती, कन्हार, रोहिणी और कुवानो सहित छह नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। जिसके चलते सिद्धार्थनगर, गोरखपुर, बलरामपुर, संत कबीर नगर, महाराजगंज, बस्ती, बाराबंकी, खीरी, सीतापुर, बलिया, कुशीनगर, आजमगढ़, बहराइच, अयोध्या, शाहजहांपुर, मऊ और गोंडा बाढ़ की गिरफ्त हैं।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *