CM योगी आदित्यनाथ आज कांवड़ियों पर बरसाएंगे गुलाब फूल

मेरठ। श्रावण मास की शिवरात्रि पर शिवालयों में जलाभिषेक करने के लिए कांवड़िये अपने-अपने क्षेत्र के प्रसिद्ध शिवालयों में पहुंचने शुरू हो गए हैं। गुरुवार सुबह से लेकर देर रात्रि तक हरिद्वार से गंगाजल लेकर आने वाले डाक कांवड़ियों का सैलाब उमड़ पड़ा। उधर डीएम और एसपी ने मेरठ, मुजफ्फरनगर और शामली में हेलीकॉप्टर से कांवड़ मार्ग पर गुलाब का फूल बरसाकर कांवड़ियों का अभिनंदन और स्वागत किया। इसके अलावा आज मुख्यमंत्री योगी chief minister yogi कांवड़ मार्ग और मंदिरों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे।

गुरुवार सुबह शासन से पुष्प वर्षा के लिए हेलीकॉप्टर मेरठ पुलिस लाइन पहुंचा। उसके बाद डीएम दीपक मीणा और एसएसपी विपिन ताडा फूल का टोकरा लेकर हेलीकॉप्टर में सवार हुए। उन्होंने मेरठ-मुजफ्फरनगर हाईवे, सिवाया टोल प्लाजा, औघड़नाथ मंदिर समेत जिले के विभिन्न कांवड़ मार्गों पर चल रहे कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की। रठ के ऐतिहासिक औघड़नाथ मंदिर, एनएच-58, पल्लवपुरम, सिवाया टोल प्लाजा आदि पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा देखकर कांवड़िए गदगद हो गए। उधर, मेरठ में सभी कांवड़ मार्ग पर गुरुवार को डाक कांवड़ियों का रेला दिखाई दिया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सावन के शिवरात्रि के दिन शुक्रवार को कांवड़ मार्ग का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। संभावना है कि वे हवाई सर्वेक्षण के दौरान कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा भी कर सकते हैं। आधिकारिक सूचना के अनुसार शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूर्वाह्न 11.20 बजे लखनऊ से राजकीय विमान से हिंडन एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से वे राजकीय हेलीकॉप्टर से कांवड़ मार्ग का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। पूर्वाह्न 11.25 बजे से दोपहर 12.25 बजे तक मुख्यमंत्री मेरठ के औघड़नाथ मंदिर, बागपत के पुरा महादेव और गाजियाबाद जिले के दुग्धेश्वर महादेव मंदिर क्षेत्र में कांवड़ यात्रा का जायजा लेंगे। कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा भी कर सकते हैं। अधिकारियों के अनुसार केवल हवाई सर्वेक्षण का कार्यक्रम है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *