रायपुर। 300 वर्ष प्राचीन मंदिर में CM विष्णुदेव साय ने पूजा की। सोशल मीडिया में जानकारी साझा करते हुए लिखा, ॥ जय जगन्नाथ ॥ जशपुर के कस्तूरा, दुलदुला में स्थित 300 वर्ष प्राचीन मंदिर में महाप्रभु जगन्नाथ स्वामी के दर्शन-पूजन कर प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय एवं प्रदेश मंत्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव उपस्थित रहे।।
https://x.com/vishnudsai/status/1886292304127820253?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1886292304127820253%7Ctwgr%5E1b2544bf3ae9d4063635b1e81bb6ea36d50c2dd7%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fjantaserishta.com%2Flocal%2Fchhattisgarh%2Fcm-vishnudev-sai-performed-puja-in-the-300-year-old-temple-3811872