रायपुर। CM विष्णुदेव साय ने विद्यार्थियों को नए सत्र की शुभकामनाएं दी। उन्होंने बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने और छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करने हेतु प्रेरणा दी। नव प्रवेशी छात्रों और शिक्षकों को भी विशेष संदेश दिए। आज से नया सत्र शुरू हो रहा है।
बता दें कि बता दें कि भीषण गर्मी के मद्देनजर छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में विद्यालयों की गर्मी की छुट्टियां 25 जून तक बढ़ा दी थी। इस संबंध में राज्य के स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया था, राज्य में भीषण गर्मी के कारण विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने गर्मी की छुट्टियां 25 जून तक बढ़ा दी गई थी।