CM विष्णुदेव साय ने तपेश्वर महादेव के दर्शन किए

बलरामपुर। सीएम साय तातापानी पहुंचे हुए है उन्होंने X पर बताया कि आज मकर संक्रांति के पावन अवसर पर बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के तातापानी में तपेश्वर महादेव के दर्शन-पूजन का सौभाग्य मिला। पवित्र शिवलिंग पर जल अर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किया और समस्त प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। भगवान शिव-माँ पार्वती की कृपा आप सभी पर सदैव बनी रहे।

क्यू आर कोड के नए फीचर्स ने कैलेंडर को बनाया खास

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर छत्तीसगढ़ के रजत जयंती वर्ष 2025 के शासकीय कैलेंडर का विमोचन किया। कैलेंडर के कवर पेज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की फोटो के साथ ‘सुशासन से समृद्धि की ओर’ के मूलमंत्र को दर्शाया गया है। छत्तीसगढ़ शासन के वार्षिक कैलेंडर में राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के माध्यम से छत्तीसगढ़ वासियों के जीवन में आए सकारात्मक बदलाव को दिखाया गया है।

मुख्यमंत्री साय ने इस अवसर पर कहा कि ‘सुशासन से समृद्धि’ के मूलमंत्र पर आधारित यह कैलेंडर हमारे शासन की प्राथमिकताओं और उपलब्धियों का प्रतीक है। इसमें हमने राज्य की जनकल्याणकारी योजनाओं को समाहित किया है, जो छत्तीसगढ़ को समृद्धि और विकास के नए आयामों तक ले जाएंगी। उन्होंने मकर संक्रांति के पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह साल हमारे प्रदेश की समृद्धि और खुशहाली का स्वर्णिम वर्ष होगा।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *