रायपुर। हॉकी टूर्नामेंट में शामिल होने CM विष्णुदेव साय को निमंत्रण मिला है, इसकी जानकारी देते डिप्टी सीएम अरुण साव ने बताया, नवा रायपुर, अटल नगर विधानसभा स्थित सभाकक्ष में राजनांदगांव के महापौर मधुसूदन यादव एवं राजनांदगांव हॉकी एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने हॉकी टूर्नामेंट के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह के साथ मुझे भी आमंत्रित किया।
राजनांदगांव हॉकी खेल के लिए देशभर में जाना जाता है। इस शहर को हॉकी का नर्सरी भी कहा जाता है। युवा खिलाड़ी टूर्नामेंट को लेकर उत्साहित हैं। ऐसे आयोजनों से ही खेल प्रतिभा निखर सामने आती है।
इस अवसर पर महापौर,एसोसिएशन के प्रतिनिधियों एवं खिलाड़ियों को प्रतियोगिता के लिए अपनी अग्रिम शुभकामनाएं दी।