रायपुर/जापान। 10 दिवसीय विदेश प्रवास पर कल गुरुवार को रवाना हुये प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जापान की राजधानी टोक्यों पहुँच गए है। वे कल रायपुर से दिल्ली पहुंचे थे। वे यहाँ बड़े उद्योगपतियों से भेंट कर उनसे निवेश, रोजगार के अवसरों पर चर्चा करेंगे। उनके साथ मुख्य सचिव समेत दो अन्य सीनियर आईएएस अधिकारी भी साथ है।
इस तरह है दौरे का शेड्यूल 22 – 24 अगस्त – टोक्यो में प्रतिनिधिमंडल जापानी उद्योगपतियों, व्यापार संघों और निवेशकों के साथ इन्वेस्टर कनेक्ट सेशंस एवं व्यावसायिक बैठक में शामिल होंगे। इसके बाद 25-26 अगस्त को ओसाका साय वर्ल्ड एक्सपो 2025 में शामिल होंगे और छत्तीसगढ़ में निवेश अवसरों पर विभिन्न हितधारकों से चर्चा करेंगे। दौरे का अंतिम चरण में दक्षिण कोरिया के सियोल में 27 से 29 अगस्त तक निवेशक गोलमेज बैठकों, कोरिया की शीर्ष कंपनियों और व्यापार संघों से मुलाकात तथा सेक्टर-विशेष संवाद आयोजित किए जा रहे है।