रायपुर/दिल्ली। केन्द्रीय श्रम, रोज़गार, युवा एवं खेल मामलो के मंत्री डॉ मनसुख मांडविया Union Minister Dr Mansukh Mandaviya से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय Chief Minister Vishnudev Sai ने उनके आवास पर आज मुलाक़ात की। बता दें कि तीन सप्ताह के भीतर सीएम साय का यह दूसरा दिल्ली दौरा है। ऐसे में अब कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि नेताओं से मुलाकात के दौरान मंत्रीमंडल विस्तार को लेकर सीएम साय चर्चा कर सकते हैं।
बता दें कि वर्तमान में सीएम सहित 11 मंत्री हैं। कुल विधायकों का 15 प्रतिशत मंत्री बनाने के नियम है। बृजमोहन अग्रवाल के सांसद बनने के बाद अब दो मंत्री और बनाए जा सकते हैं। वैसे तो यह मुख्यमंत्री विशेषाधिकार होता है कि किसे मंत्री बनाया जाना है, लेकिन संगठन के वरिष्ठ नेताओं से इसके लिए सहमति लेनी होती है।