आपदा में 70 लोगों की मौत पर CM विष्णुदेव साय ने शोक जताया

रायपुर। आपदा में 70 लोगों की मौत पर CM विष्णुदेव साय ने शोक जताया है। उन्होंने X पोस्ट में लिखा कि केरल के वायनाड में भूस्खलन के कारण कई अमूल्य जिंदगियों के निधन की खबर अत्यंत ही दुःखद है, हादसे से मन व्यथित है। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति एवं शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ। भूस्खलन में फंसे हुए लोगों को शीघ्र राहत और घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

बता दें कि केरल के वायनाड में भारी बारिश के चलते मंगलवार तड़के बड़ा हादसा हो गया। तीन जगहों पर भूस्खलन के चलते अब तक 70 लोगों की मौत की खबर है। इसके अलावा करीब 100 लोग घायल हैं, जिन्हें निकाला गया है।  इन भूस्खलनों की वजह बीते 2-3 दिनों से जारी भारी बारिश है।

इतनी भारी मात्रा में अचानक हुई बारिश से मिट्टी कटती चली गई और फिर इतना बड़ा हादसा ढाई बजे रात को हुआ, जिसका किसी को अंदाजा नहीं था। अब इस हादसे के कारणों का एक्सपर्ट पता लगा रहे हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि वायनाड के जिस मेप्पादी इलाके में लैंडस्लाइड की घटनाएं हुई हैं, वहां बड़े पैमाने पर मिट्टी का क्षरण बीते कुछ सालों में हुआ है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *