रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के जन्मदिन के उपलक्ष्य में उनके निवास पर प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय , विधायकगण, वरिष्ठ नेताओं, ब्रह्मकुमारी दीदी एवं आमजनों ने मिलकर अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
बता दें कि, सीएम साय आज अपने जन्मदिन पर गृहग्राम बगिया पहुंचे हुए हैं। यहां पहुंचकर उन्होंने अपनी मां का आशीर्वाद लिया। इसके बाद एक तस्वीर साझा कर सोशल मीडिया प्लेफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया।
CM साय ने X में फोटो पोस्ट कर लिखा – “मां द्वारे की तुलसी जैसी, मां बरगद की छाया-सी, मां कविता की सौम्य पंक्तियां, महाकाव्य की काया-सी”। जन्मदिन पर गृहग्राम बगिया में सपत्नीक, पूज्य माता जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।