‘स्वामी दयानन्द सरस्वती’ की पुण्यतिथि पर CM शिवराज ने दी श्रद्धांजलि

भोपाल: आज आधुनिक भारत के महान चिन्तक हिंदू धर्म के विद्वान एवं आर्य समाज के संस्थापक, महान सन्यासी व राष्ट्र चिंतक प्रसिद्ध समाज सुधारक स्वामी दयानन्द सरस्वती की पुण्यतिथि है। ऐसे में आज हर व्यक्ति उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दे रहा है। ट्विटर पर कई नेता उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दे रहे हैं और इसी लिस्ट में शामिल हैं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान। उन्होंने ट्वीट कर उन्हें नमन किया है। CM चौहान ने ट्वीट के माध्यम से कहा- ‘आर्य समाज के प्रवर्तक व प्रखर सुधारवादी संत स्वामी दयानंद सरस्वती की पुण्यतिथि पर उनके चरणों में कोटि-कोटि नमन। आप सती प्रथा जैसी सामाजिक कुरीतियों का विरोध करने वाले संन्यासी योद्धा थे। आपके द्वारा प्रज्ज्वलित बुद्धिवाद की ज्योति सदैव मानवजाति का मार्ग प्रशस्त करती रहेगी।’
वहीं आगे उन्होंने यह भी कहा- ‘स्वामी दयानन्द सरस्वती जी आपने राष्ट्रीय नवजागरण के लिए अपने ज्ञान, तपोबल, आध्यात्मिक शक्ति से राष्ट्र एवं समाज के नवनिर्माण के लिए जो अखंड दीप प्रज्ज्वलित किया है, वह युगों-युगों तक देदीप्यमान रहेगा। महान संत के चरणों में प्रणाम!’ उनके अलावा एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा- ‘स्वामी दयानंद सरस्वती जी ने प्रवचनों के माध्यम से भारतवासियों को राष्ट्रीयता का उपदेश दिया और भारतीयों को देश पर मर मिटने के लिए हमेशा प्रेरित करते रहे। उनकी पुण्यतिथि पर शत-शत नमन और विनम्र श्रद्धांजलि।’
आप सभी को हम यह भी बता दें कि स्वामी दयानंद सरस्वती आर्य समाज के संस्थापक, आधुनिक भारत के महान चिंतक, समाज-सुधारक और देशभक्त थे, स्वामी दयानंद सरस्वती ने बाल विवाह, सती प्रथा जैसी कुरीतियों को दूर करने में अपना खास योगदान दिया था। इसी के साथउन्होंने वेदों को सर्वोच्च माना और वेदों का प्रमाण देते हुए हिंदू समाज में फैली कुरीतियों का विरोध किया था। आपको बता दें कि महान समाज-सुधारक स्वामी का देहांत 30 अक्टूबर 1883 को हुआ था।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *