रायपुर। CM साय ने सांसद देवुसिंह चौहान को जन्मदिन की बधाई दी है। उन्होंने X पोस्ट में लिखा, पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री एवं गुजरात के खेड़ा लोकसभा क्षेत्र से सांसद देवुसिंह चौहान , आपको जन्मदिन की हार्दिक बधाई।भगवान द्वारकाधीश से आपके उत्तम स्वास्थ एवं सुयशपूर्ण जीवन की कामना करता हूं।
देवुसिंह जेसिंगभाई चौहान का जन्म 29 अक्टूबर 1964 को गुजरात के नवगाम खेड़ा में हुआ था। उन्होंने पोरबंदर (गुजरात) में स्थित सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा कोर्स किया है। 1989 से 2002 तक, देवुसिंह जेसिंगभाई चौहान ने ऑल इंडिया रेडियो (AIR) के साथ एक इंजीनियर के रूप में काम किया। वह वर्तमान में खेड़ा (लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र), गुजरात से 16वीं लोकसभा के लिए संसद के सदस्य हैं। 2014 में, उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के रूप में आम चुनाव में जीत हासिल की।