कोरबा। CM साय ने रामपुर चौक में वीर शहीद सीताराम कंवर की मूर्ति का अनावरण किया। सीएम साय ने कहा, महान आदिवासी योद्धा एवं स्वतंत्रता सेनानी वीर सीताराम कँवर जी ने 1857 की क्रांति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी।
आज कोरबा जिले के रामपुर चौक में वीर शहीद सीताराम कंवर जी की मूर्ति का अनावरण कर उनके बलिदान को नमन किया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधिगण एवं कंवर समाज के पदाधिकारी उपस्थित रहें।