CM साय ने दक्षिण कोरियाई निवेशकों के समक्ष प्रदेश की अपार संभावनाओं को किया साझा

रायपुर। CM साय ने दक्षिण कोरियाई निवेशकों के समक्ष प्रदेश की अपार संभावनाओं को साझा किया। सीएम साय ने X में जानकारी दी कि आज छत्तीसगढ़ इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम में KITA के साथ मिलकर, दक्षिण कोरियाई निवेशकों के समक्ष प्रदेश की अपार संभावनाओं को साझा किया।

हमारी प्रो-एक्टिव एवं विकासोन्मुख औद्योगिक नीति 2024–30, प्रचुर प्राकृतिक संसाधन और कुशल मानव संसाधन, छत्तीसगढ़ को वैश्विक निवेश और साझेदारी के लिए आदर्श गंतव्य बनाते हैं। आगे उन्होंने बताया, भारतीय राजदूत से@IndiainROKमें छत्तीसगढ़ की निवेश संभावनाओं पर सार्थक चर्चा हुई। स्टील और खनिज से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स व फूड प्रोसेसिंग तक हमने मजबूत द्विपक्षीय आर्थिक साझेदारी की संभावनाओं पर विचार-विमर्श किया।

https://x.com/vishnudsai/status/1960949061248323631?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1960949061248323631%7Ctwgr%5Ea1e784bc9de44ff2bf036d3c93e9d2b7808278f1%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fjantaserishta.com%2Flocal%2Fchhattisgarh%2Fcm-sai-shared-the-immense-possibilities-of-the-state-with-south-korean-investors-4235322

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *