रायपुर। बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुठभेड़ में सुरक्षाबलों के द्वारा 18 नक्सलवादियों और कांकेर-नारायणपुर सरहदी क्षेत्र में सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम द्वारा 04 नक्सलवादियों को मार गिराए जाने की खबर है। नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत सुरक्षाबलों द्वारा निरंतर कार्यवाही की जा रही है। इस कार्यवाही पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने सुरक्षाबल के जवानों के अदम्य साहस और जज़्बे की सराहना की है।
बीजापुर में हुई मुठभेड़ में डीआरजी के एक जवान की शहादत की खबर पर मुख्यमंत्री श्री साय ने शोक जताया। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना की है। अमित शाह का ट्वीट – ‘नक्सलमुक्त भारत अभियान’ की दिशा में आज हमारे जवानों ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है।
छत्तीसगढ़ के बीजापुर और कांकेर में हमारे सुरक्षा बलों के 2 अलग-अलग ऑपरेशन्स में 22 नक्सली मारे गए। मोदी सरकार नक्सलियों के विरुद्ध रुथलेस अप्रोच से आगे बढ़ रही है और समर्पण से लेकर समावेशन की तमाम सुविधाओं के बावजूद जो नक्सली आत्मसमर्पण नहीं कर रहे, उनके खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है। अगले साल 31 मार्च से पहले देश नक्सलमुक्त होने वाला है।