CM साय ने महान विचारक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर किया नमन

रायपुर. सीएम साय ने एकात्म माननवाद एवं अंत्योदय के प्रणेता, महान विचारक पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती पर गृहग्राम बगिया में उनके तैलचित्र पर सादर श्रद्धासुमन अर्पित किया. और कहा,आदरणीय दीनदयाल उपाध्याय जी सच्चे अर्थों में राष्ट्रभक्त थे, उनके ओजस्वी विचार सदैव हम सभी को प्रेरित करते रहेंगे. आज देश में प्रखर राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक चिंतक व साहित्यकार के रूप में पहचान बनाने वाले पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 108वीं जयंती है.

आज हम आपको पंडित जी के एक ऐसे अनछुए किस्से के बारे में बताएंगे, जिसे बहुत कम लोग जानते हैं. पंडित जी का सीकर से बहुत गहरा नाता रहा है. उन्होंने सीकर में मामा के साथ रहकर अध्ययन किया था और 1934 में 10वीं बोर्ड की परीक्षा दी थी. पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे में कार्यरत मामा राधारमण का स्थानांतरण होने पर उनके साथ सीकर आए थे.

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *