रायपुर। CM साय ने वीर बाल रैली को हरी झंडी दिखाई। और उन्होंने कहा, “सवा लाख से एक लड़ाऊँ, चिड़ियन ते मैं बाज तुड़ाऊँ, तबै गुरु गोबिंद सिंह नाम कहाऊँ” सिखों के दसवें गुरु एवं खालसा पंथ के संस्थापक श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के इस अमर उद्घोष में निहित शौर्य, आत्मबल और धर्मनिष्ठा को नमन। आज रायपुर के तेलीबांधा में छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग द्वारा आयोजित वीर बाल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
अल्पायु में अदम्य साहस, अटूट आस्था और धर्म की रक्षा हेतु सर्वोच्च बलिदान देने वाले साहिबजादे जोरावर सिंह जी एवं साहिबजादे फतेह सिंह जी को कोटि-कोटि नमन। यह वीर बाल रैली गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबजादों के अतुलनीय त्याग, शौर्य और सत्यनिष्ठा को स्मरण कराते हुए समाज में राष्ट्रभक्ति और वीरता की चेतना को और अधिक सुदृढ़ करने का प्रेरक संदेश देती है।