अब स्वास्थ्य सेवाएं सीधे आपके द्वार
रायपुर। सीएम विष्णुदेव साय ने आज नवा रायपुर स्थित दीनदयाल उपाध्याय चौक से 57 पीएम जनमन मोबाइल मेडिकल यूनिट्स को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। इन मोबाइल मेडिकल यूनिट्स के माध्यम से राज्य के दूरस्थ अंचलों तक समय पर, गुणवत्तापूर्ण एवं सुलभ स्वास्थ्य सेवाएँ सुनिश्चित होंगी। इस पहल के अंतर्गत 25 से अधिक तरह की बीमारियों की जाँच की सुविधा उपलब्ध होगी, साथ ही जरूरतमंदों को निःशुल्क दवाइयों का वितरण भी किया जाएगा।