बिलासपुर। जिले में एक बड़ा रेल हादसा हो गया। यहां कोरबा पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में 6 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। मौके पर रेलवे के अधिकारी-कर्मचारी पहुंच चुके हैं। रेस्क्यू किया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना लालखदान स्टेशन के पास हुई है। रेलवे प्रशासन ने तुरंत रेस्क्यू टीम और मेडिकल यूनिट को मौके पर भेजा है। स्थानीय प्रशासन भी सहायता के लिए पहुंच चुका है। हादसे के कारण पूरे रूट पर ट्रेन परिचालन पूरी तरह ठप हो गया है। कई ट्रेनों को रद्द या रूट डायवर्ट कर दिया गया।
सीएम साय ने इस हादसे पर दुःख जताया है।