रायपुर। साइप्रस सरकार से पीएम मोदी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान मिला है, सीएम साय ने बधाई देते हुए कहा, विश्व मंच पर भारत का परचम बुलंद , यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को साइप्रस सरकार द्वारा उनके सर्वोच्च नागरिक सम्मान “Grand Cross of the Order of Makarios III” से सम्मानित किया जाना 140 करोड़ देशवासियों के लिए गर्व और आत्मगौरव का क्षण है।
यह सम्मान प्रधानमंत्री जी के दूरदर्शी नेतृत्व एवं कुशल विदेश नीति का प्रतीक है। समस्त छत्तीसगढ़ वासियों की ओर से माननीय प्रधानमंत्री जी का सहृदय अभिनंदन।
विश्व मंच पर भारत का परचम बुलंद 🇮🇳
यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को साइप्रस सरकार द्वारा उनके सर्वोच्च नागरिक सम्मान “Grand Cross of the Order of Makarios III” से सम्मानित किया जाना 140 करोड़ देशवासियों के लिए गर्व और आत्मगौरव का क्षण है।
यह सम्मान प्रधानमंत्री जी… pic.twitter.com/tAXOYXmY7B
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) June 16, 2025