AICC दफ्तर में सीएम भूपेश बघेल की पीसी

रायपुर/दिल्ली। AICC दफ्तर में सीएम भूपेश बघेल की पीसी चल रही है। ED की कार्रवाई पर कहा, कल मेरे राजनैतिक सलाहकार विनोद वर्मा के घर ED पहुँच गई। मेरे OSD के घर पहुँच गए। इसका मतलब है कि मेरे विधानसभा क्षेत्र में अब बीजेपी ने बल्कि ED चुनाव लड़ेगी। हमारे नेता, कार्यकर्ताओं और अधिकारियों के घर घुसते है। पाँच – छह दिन बंधक बनाकर रखा जाता है. फ़ोन छीन लिए जाते है। संजय मिश्रा को टास्क मिला हुआ है।

विधानसभा चुनाव से पहले हमारे यहाँ 200-250 इनकम टैक्स के अधिकारी आने वाले है। ED जाती है तो IT आती है, IT जाती है तो ED आती है। बंदर के साथ मारपीट करके कहते हैं कि क़बूल करो तुम कुत्ते हो। पूरे छत्तीसगढ़ में बस यही चल रहा है। मोदी अपने मित्र गौतम अड़ानी को हमारे राज्य में फ़ायदा नहीं पहुँचा पा रहे है। इसलिए हमारे ख़िलाफ़ बेबुनियाद ED और इनकम टैक्स की कार्यवाही हो रही है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *