सीएम भूपेश बघेल ने कहा सफल रहा बस्तर बंद.

रायपुर। पत्रकारो से बातचीत करते सीएम भूपेश बघेल ने कहा सफल रहा बस्तर बंद..हमारी तो शांतिपूर्वक बस इतनी सी मांग है कि यह प्लांट निजी हाथों में न बेचा जाए। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह जी ने भी पत्र लिखकर यही मांग की थी। हम सब तो बस प्रधानमंत्री जी से यही आश्वासन चाहते हैं।

“हे डबल इंजन! तुमसे न हो पाएगा”…ऐसा जनता कह रही है. जब प्रदेश में डबल इंजन की सरकार थी, तब सिर्फ 7 प्रकार के लघु वनोपज खरीद पाए। हम तो 67 प्रकार के लघु वनोपज खरीद रहे हैं और वैल्यू एडिशन भी कर रहे हैं। मध्यप्रदेश में भी तो भाजपा की सरकार है, वहां क्यों नहीं खरीद लेते? मणिपुर में आदिवासियों को मारा जा रहा है, बेटियों को निर्वस्त्र घुमाया जा रहा है। उस पर मौन क्यों हैं? आज बस्तर में शांति है, बस्तर को और छत्तीसगढ़ को बदनाम करने वालों के मंसूबे कामयाब नहीं होंगे। नगरनार स्टील प्लांट को SAIL को क्यों नहीं सौंप देते? रमनकाल के लुटेरों की लूट बंद है। इनसे तो ट्रेनें भी नहीं चल रहीं। रमन सिंह के शासनकाल की गड़बड़ियों पर कार्रवाई कर लें मोदी जी। डॉ रमन सिंह जी की बात यदि मोदी जी नहीं सुन पाए, तो हम वीडियो क्लिप भेज देंगे।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *