सीएम भूपेश बघेल बालोद रवाना, शराब डिस्ट्रेलरों को लेकर दिया बड़ा बयान

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बालोद जिला के दौरे के लिए रवाना हो गए हैं. सीएम वहां पहुंचकर माता बिंदेश्वरी बघेल पार्क का लोकार्पण और मूर्ति का अनावरण कार्यक्रम में शामिल होंगे. रवानगी से पहले सीएम भूपेश बघेल ने पत्रकारों से चर्चा किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा और अन्य मुद्दों पर भी अपना बयान दिया. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा ने 2013 में संकल्प लिया था. किसानों का दाना-दाना धान खरीदेंगे. डबल इंजन की सरकार ने फैसला लिया 10 क्विटल धान खरीदेंगे.

क्यों उस समय दाना-दाना धान नहीं खरीदा गया ? बोनस क्यों नहीं दिया गया, किसके कहने पर रोका गया. रमन सिंह किसानों को ठगने का काम किया. हमने 20 क्विटल धान खरीदने की बात की तो श्रेय लेने में लगे हुए है. 2018 में जनता ने 15 सीटों पर बीजेपी को समेट दिया. झूठ के सहारे जनता के बीच नहीं जा सकते. ऐसा कोई सगा नहीं, जिसे रमन सिंह ने ठगा नहीं. हर वर्ग को ठगने का काम रमन सिंह ने किया.

शराब को लेकर मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि यदि शराब फैक्ट्री से शराब की पेटी निकली तो सबसे पहले डिस्ट्रेलरों पर कार्रवाई होना चाहिए था. उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई. रमन सिंह की सरकार में शराब को लेकर पॉलिसी बनाई. कॉर्पोरेशन के माध्यम से शराब बिक्री का प्रावधान किया गया. इन लोगों से रमन सिंह के क्या संबन्ध है. सिर्फ 3 डिसलर से रमन सिंह से क्या संबन्ध है. रमन सिंह बताए दूसरे डिसलरो को क्यों मौका नहीं दिया गया.

डिस्टलर्स को नोटिस जारी किया गया है. राजस्व में कमी आई है तो कार्रवाई भी होगी और वसूली भी की जाएगी. 2020 का मामला है, चुनाव देखकर ही ईडी आईटी के माध्यम से लड़ना चाहते हैं. कोई भी वर्ग इनके साथ नहीं है, केवल ईडी और आईटी के माध्यम से लड़ना चाहते हैं.

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *