सीएम भूपेश बघेल ने इंदिरा गांधी के मौत की झांकी पर जताई नाराजगी

रायपुर। कनाडा में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के मौत को झांकी के तौर पर प्रदर्शित किये जानें पर भारत में इस मामले पर कड़ी प्रतिक्रियाए देखने को मिल रही है। (Celebration of Indira Gandhi death in Canada) इन मसले पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी गहरी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा की यह सीधे तौर पर पूर्व प्रधानमंत्री से जुड़ा मामला है, लिहाजा भारत सरकार इस पर अपनी कड़ी आपत्ति जाहिर करें। उन्होंने कहा की कनाडा राष्ट्राध्यक्ष को भी जानकारी देनी चाहिए।

दरअसल ऑपरेशन ब्लू स्टार की 39वीं बरसी (छह जून) से कुछ दिन पहले कनाडा के ब्रैंपटन शहर में पांच किलोमीटर लंबी एक यात्रा निकाली गई थी। इस यात्रा के दौरान एक चलती हुई गाड़ी पर इंदिरा गांधी की हत्या का दृश्य दिखाया गया था। इसी पर अब देश के नेताओं ने नाराजगी जाहिर की। मिलिंद देवरा ने इस झांकी का वीडियों भी पोस्ट किया हैं। बता दे की तत्कालीन भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 31 अक्‍टुबर 1984 को उनके दो सिख सुरक्षाकर्मियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *