6 दिसंबर को कलेक्टर दीपक सोनी जी ने स्वच्छ एवं हरित विद्यालय रेटिंग 2025 – 26 के तहत जिला स्तरीय पुरस्कारों हेतु चयनित 8 स्कूलों के प्राचार्यो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जिसमें टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल सोनाडीह की प्राचार्या अल्का शर्मा को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जिला स्तरीय मान्यता के अनुसार यह प्रमाणित किया गया कि टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल सोनाडीह ने जल , स्वच्छता ,पर्यावरणीय स्थिरता और हरे- भरे भविष्य के लिए जिम्मेदार नागरिक तैयार करने की दिशा में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वच्छ एवं हरित विद्यालय रेटिंग (2025- 26) के तहत जिला स्तरीय मान्यता हासिल की है। 91. 20% प्रतिशत और 5 – स्टार रेटिंग के साथ, स्कूल ने ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति’ (NEP) 2020 के विजन के अनुरूप पर्यावरणीय प्रबंधन के प्रति सराहनीय समर्पण दिखाया है। स्कूल की प्राचार्या अल्का शर्मा ने प्रार्थना सभा को संबोधित करते हुए इस उपलब्धि का श्रेय स्कूल के सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं, बच्चों और सफाई कर्मचारियों को दिया और कहा कि यह बहुत गर्व की बात है कि स्वच्छ एवं हरित विद्यालय मूल्यांकन में टाटा डीएवी स्कूल का चयन हुआ। इसके लिए उन्होंने विशेष रूप से सफाई कर्मचारियों को धन्यवाद देते हुए बधाई दी एवं इसी तरह कार्य में संलग्न रहने के लिए प्रेरित किया।