‘चीन ने भारतीय सीमा में भेजे बम वर्षक विमान..’, मोदी सरकार को स्वामी ने चेताया

नई दिल्ली: चीन को लेकर लगातार मोदी सरकार पर निशाना साध रहे भाजपा के ही राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने एक बार फिर इस मुद्दे पर तल्ख़ टिप्पणी की है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा है कि “चीन ने देश को “चेतावनी” में भारतीय सीमा में बमवर्षक विमान भेजे, कोई उड़के आया नहीं।’ इसके साथ ही उन्होंने एक अंग्रेजी वेबसाइट की स्टोरी का लिंक भी शेयर किया है।

बता दें कि भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी अपने आक्रामक तेवर के लिए मशहूर हैं। उन्होंने इससे पहले भी कई बार चीन को लेकर भारत सरकार को चेताते हुए ट्वीट किए हैं, मगर सरकार की तरफ से उनके ट्वीट पर कोई जवाब नहीं दिया गया। स्वामी की सलाह है कि सरकार चीन के खिलाफ सीधी जंग छेड़ दे। चीन के साथ ही वे कई अन्य मुद्दों पर सरकार के मुखर आलोचक रहे हैं। वहीं, स्वामी के ट्वीट पर यूज़र्स भी कमेंट कर रहे हैं।  निरंजन कुमार ने लिखा कि, ‘अगर चीन भारत की सीमा पर फाइटर प्लेन डिप्लाय कर रहा है तो भारत भी पीछे नहीं है।भारत भी आगे आने वाले कुछ ही दिनों में एस 400 चीन सीमा पर तैनात करेगा। भारतीय सेना भी लगातार चीन सीमा पर युद्ध अभ्यास कर रही है और मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है।’
अब्दुल वाहिद खान ने लिखा कि, ‘चीन द्वारा सामरिक शक्ति प्रदर्शन कर  हमारी देश की सेना पर मनोवैज्ञानिक दबाव बना रहा है स्वामी जी आप अपने देश के योद्धाओं और अधिकारियों पर विश्वास रखिए हम पूरी तरह से सक्षम है देश वासियों को एकात्मा बनाने में सहयोग करे और मनोबल को बनाए रखने में सहयोग करे। जयहिंद।’

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *