मौत के साए से स्कूल में प्रवेश कर रहे बच्चे, अनहोनी का इंतजार

जशपुर। तमता के स्वामी आत्मानंद स्कूल परिसर के मुख्य द्वार पर शीशम का एक विशाल पेड़ सूखा गया है। बीते 6 महीने से यह झुके हुए हालत में है। स्कूली बच्चों के साथ वहां से आवागमन करने वाले लोगों के लिए खतरा बना हुआ है। यहां से होकर महिलाएं ट्यूबवेल में पानी भरने व अन्य काम के लिए जाती हैं। लेकिन हादसे को निमंत्रण दे रहे कभी भी गिर सकने वाले पेड़ पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। पेड़ के डंगाल सूख जाने से हवा चलने पर वे टूटकर गिरते रहते हैं। इससे कई बार बच्चे इसकी चपेट में आने से बच चुके हैं।

मुख्य गेट से बच्चे आना-जाना करते हैं। बावजूद जिम्मेदारों के द्वारा उसे हटाने सुध नहीं लिया जा रहा है। पंचायत प्रतिनिधि अनहोनी का इंतजार कर रहे हैं। स्कूली बच्चे स्कूल के अंदर प्रवेश करने के दौरान पेड़ का डंगाल गिर न जाए इसलिए हमेशा डरे सहमे रहते हैं। और ऊपर देखकर चलते है। सरपंच यदुनंदन बाज ने बताया कि पेड़ को काटने के लिए मजदूरों को कहा गया है। मजदूर अभी धान कटाई में व्यस्त हैं। इसलिए सूखा पेड़ काटने में देरी की बात कह रहे है। जल्दी पेड़ को कटवा देंगे।
शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *