रायपुर: आज निवास में सुप्रसिद्ध फिल्म निर्माता, निर्देशक, कलाकार एवं पटकथा लेखक प्रकाश झा से सौजन्य मुलाकात हुई। इस अवसर पर शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया। प्रकाश झा जी उन दिग्गज फिल्मकारों में से एक हैं, जो अपनी फिल्मों के माध्यम से सामाजिक मुद्दों को पर्दे पर बखूबी उतारते हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ट्वीट कर ये जानकारी दी।