कान्स के रेड कारपेट पर छत्तीसगढ़ की बेटी जूही व्यास ने दिया जलवायु संरक्षण का संदेश

कान्स में डेब्यू करने वाली छत्तीसगढ़ की पहली महिला बनी जूही

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में इस बार ग्लैमर से हटकर एक गंभीर संदेश देखने को मिला, जब छत्तीसगढ़ की जूही व्यास ने रेड कारपेट पर ‘जलती हुई पृथ्वी’ को दर्शाती ड्रेस पहनकर जलवायु संकट की ओर दुनिया का ध्यान खींचा।

वियतनामी डिज़ाइनर Nguyen Tien Trien द्वारा तैयार की गई यह ड्रेस तापमान वृद्धि और पर्यावरण असंतुलन का प्रतीक थी। जूही ने ‘ग्रीनपीस इंडिया’ और ‘वॉइस ऑफ द प्लैनेट’ अभियान के तहत भारत का प्रतिनिधित्व किया।

जूही ने कहा, “यह सिर्फ एक ड्रेस नहीं है, बल्कि उन लोगों की कहानी है जो चुपचाप जलवायु संकट झेल रहे हैं। एक मां होने के नाते, मुझे अगली पीढ़ी के लिए पृथ्वी की रक्षा करने की जिम्मेदारी और भी ज्यादा महसूस होती है।”

राष्ट्रीय निदेशक मोहिनी शर्मा के साथ उन्होंने समुद्री प्रदूषण, प्लास्टिक संकट और ‘High Seas Treaty’ जैसे मुद्दों को भी उठाया। एक छोटे से शहर से निकली यह आवाज़ आज भारत का नाम कान्स जैसे वैश्विक मंच पर गर्व से बुलंद कर रही है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *