छत्तीसगढ़ योगासन खेल राज्य स्तरीय जज प्रशिक्षण कार्यक्रम भिलाई में सम्पन्न हुआ

किरन्दुल- तीसरा छत्तीसगढ़ योगासन खेल राज्य स्तरीय जज प्रशिक्षण कार्यक्रम भिलाई में संपन्न हुआ। मनसा कालेज आफ एजुकेशन भिलाई,दुर्ग में तीसरा छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय योगासन खेल जज
प्रशिक्षण (लेवल-1 और लेवल-2) कार्यक्रम 2023-24 संपन्न हुआ।इस कार्यक्रम के 3 दिन के सभी सत्रों में योगासन खेल प्रतियोगिता के आयोजन, सूक्ष्म अंकन योजना, मुद्रा की सटीकता,पारंपरिक आयोजन की स्कोरिंग प्रणाली, अनिवार्य योगासन चार्ट इत्यादि के बारे में बताया गया। वहीं अंतिम दिन के सत्र में प्रायोगिक और सैद्धांतिक परीक्षा के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।इस जज़ प्रशिक्षण कार्यक्रम में योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन दंतेवाडा से तीन लोगो ने प्रशिक्षण में भाग लिया और जज लेवल का सर्टिफिकेशन प्राप्त किया,इसमें छबील कुमार साहू और नरोत्तम सिंह ध्रुव ने लेवल 2 और ईश्वरी पासवान ने लेवल 1 का जज प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र प्राप्त किया। छबील कुमार साहू और नरोत्तम सिंह ध्रुव द्वारा दंतेवाड़ा जिला में योग एवं आयुर्वेद के क्षेत्र में बहुत सारे महत्वपूर्ण कार्य किए जा रहे हैं साथ ही योग को बच्चों और युवाओं तक पहुंचाने के लिए योगासन भारत, छत्तीसगढ़ योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन और दंतेवाड़ा योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के निर्देश और अध्यक्ष भगत राम साहू के मार्गदर्शन में योगासन खेल प्रतियोगिता के आयोजन एवं प्रचार प्रसार कार्य मे उनकी बहुत महत्वपूर्ण भूमिका रहती है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *