छत्तीसगढ़ सीनियर कुराश टीम की हुई घोषणा

छत्तीसगढ़ सीनियर कुराश टीम पुरुष एवम महिला 24 से 27 दिसम्बर तक जम्मू भगवती नगर इंडोर स्टेडियम में आयोजित होने वाली सिनियर नेशनल पुरुष एवम महिला चैंपियनशिप 2021 में भाग लेंगे चयनित खिलाड़ियों में पुरुष वर्ग राजकुमार ध्रुव भाटापरा, शिव ध्रुव भाटापारा, दीपक गर्ग दुर्ग, दिनु राम यादव राजनांदगांव, नवीन सोनबोइर दुर्ग ,अमन टण्डन दुर्ग , ओमप्रकाश मिश्रा दुर्ग वही महिला वर्ग में रजनी पटेल दुर्ग, निकिता कुंजाम भाटापारा, मंजू पटेल दुर्ग, खोमेश्वरी दुर्ग, रोशनी वैष्णव भाटापारा ,चयनित खिलाड़ियों को छत्तीसगढ़ ओलिंपिक संघ उपाध्यक्ष शरद शुक्ला , छतीसगढ़ प्रदेश कुराश एसोसिएशन सचिव आदित्य सिंह , छ्त्तीसगढ़ प्रदेश कुराश एसोसिएशन टेक्निकल चेयरमैन बैजनाथ गुप्ता , छत्तीसगढ़ प्रदेश कुराश एसोसिएशन सदस्य आशीष यादव ने शुभकामनाये देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *