सक्ती-छत्तीसगढ़ प्रदेश किसान सभा शाखा सक्ती द्वारा किसान आंदोलन के 1 वर्ष पूरे होने पर एक दिवसीय धरना आंदोलन कर प्रधानमंत्री के नाम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सक्ती रेना जमील को मांग पत्र सौंपा गया छत्तीसगढ़ प्रदेश किसान सभा के धरना आंदोलन में उपस्थित साथियों को संबोधित करते हुए कामरेड अनिल शर्मा ने कहा कि किसानों के आंदोलन से आखिर प्रधानमंत्री को झुकना पड़ा है और 3 नए कृषि कानून वापस लेने की घोषणा से देश के किसान संतुष्ट नहीं है कामरेड़ शर्मा ने बताया कि किसानों के ऊपज को समर्थन मूल्य पर खरीदने की गारंटी का कानून और C- 2 प्लस आधार पर किसानों के सभी फसलों के लागत का डेढ़ गुना दाम तय नहीं होगा तब तक किसानों का आंदोलन जारी रहेगा जिसे छत्तीसगढ़ प्रदेश किसान सभा का समर्थन भी जारी रहेगा धरना आंदोलन में उपस्थित जोगी कांग्रेस के नेता अर्जुन राठौर ने कहा कि किसान संगठित होकर अपनी मांग पूरा करा सकता है यह इस किसान आंदोलन ने बता दिया धरना को कामरेड चैतराम वारे, सी.एल राठौर में भी संबोधित किया आंदोलन में राजाभाठा लवसरा से भागीरथी कुर्रे ,कन्हैया कुर्रे , संतोष , श्यामलाल , घोघरा से श्रीचंद सबरिया , श्याम लाल , बोरदा से रामप्रसाद सिदार , डड़ाई से आत्माराम मन्नेवार सलिहाभाठा से नवरतन कंवर , सक्ती से गोपाल यादव, साखीराम बरेठ आदि अनेक किसान उपस्थित थे