छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ की बैठक सम्पन्न

तिल्दा-नेवरा छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ तहसील शाखा तिल्दा की मासिक बैठक के अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक तिल्दा-नेवरा के शाखा प्रबंधक अतुल पांडेय जी कर्मचारी भवन तिल्दा में पेंशनरों को आवश्यक मार्गदर्शन देने के लिए पधारे। उन्होंने कहा कि आनलाईन धोखाधड़ी से बचकर रहें। मैसेज चेकिंग करते हुए ओटीपी किसी को नहीं बतायें। अगले महीने उन्होंने बैंक में पेंशनरों की बैठक लेने की बात कही। छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ तहसील शाखा तिल्दा के अध्यक्ष रामावतार पांडेय अपने स्वास्थ्य के बारे में बताते हुए भावुक हो गये।बलीराम यादव, दानीराम वर्मा, रामचंद्र वर्मा एवं अध्यक्ष रामावतार पांडेय का जन्मदिन मनाया गया और सबका मुंह मीठा कराया गया। छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ तहसील शाखा तिल्दा के महामंत्री एवं प्रवक्ता अभिमन्यु वर्मा ने कहा कि सभी पेंशनधारी साथी 2024 की वार्षिक सदस्यता शुल्क संघ के कोषाध्यक्ष जवाहरलाल सिरमौर के पास जमा करेंगे।संघ की अगली बैठक 31 अक्टूबर को रखी जायेगी।इस अवसर पर एस. के. पांडेय, लालूराम वर्मा, एस.एन.गुप्ता, जेठू राम वर्मा, तुलसीराम वर्मा, आर.एल. वर्मा, एस.एस.बैस, रघुनंदन लाल शांडिल्य, सूर्य दीन कुर्रे, यशवंत कुमार वर्मा, टापलाल वर्मा, एम.आर. साहू,भुवन लाल साहू,डी.के.वर्मा, गोपालप्रसाद वर्मा, चिंता राम वर्मा,हेमकुमार धुरंधर, लेखराम कुंभकार, सुरेश कुमार शर्मा, ईश्वरीप्रसाद वर्मा,घनश्याम प्रसाद नायक, घनश्याम वर्मा, डा.रामकिशन वर्मा, राम शरण वर्मा सहित अनेकों साथी उपस्थित रहें। आभार प्रदर्शन करते हुए संघ के कोषाध्यक्ष जवाहरलाल सिरमौर ने कहा कि संगठन में अब नया बदलाव आनी चाहिए। नये साथियों को भी संगठन के दायित्वों का भार देना चाहिए।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *