गुड गवर्नेंस की ट्रेनिंग लेंगे छत्तीसगढ़ के मंत्री

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पांच साल बाद फिर से भाजपा सरकार सत्ता में आई है. भाजपा के सत्ता में आने के बाद कई नए चेहरों को मंत्री पद की जिम्मेदारी दी गई है. विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद मंत्री-नेता लोकसभा चुनाव की तैयारी में व्यस्त हो गए थे. अब लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद नए मंत्रियों को गुड गवर्नेंस की ट्रेनिंग दी जाएगी. सभी मंत्रियों की क्लास आईआईएम में 30 से 2 जून के बीच हो सकती है. मंत्रियों को दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा. जिसमें उन्हें योजनाओं के क्रियान्वयन, विकास और स्किल डेवलपमेंट की ट्रेनिंग दी जाएगी.

छतीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग (सीपीएल) का आयोजन सात जून से हो रहा है. इसमें छह टीमों के बीच मुकाबले खेले जाएंगे. सीपीएल के लिए चयनित खिलाड़ियों के प्रशिक्षण कैंप का आयोजन बुधवार से शुरू हो रहा है जो पांच जून तक चलेगा. टूर्नामेंट में रायपुर रायनोंज का कैंप आरडीसीए मैदान रायपुर, बिलासपुर बुल्स का रेलवे क्रिकेट स्टेडियम बिलासपुर, रायगढ़ लायंस का घरघोड़ा क्रिकेट स्टेडियम, राजनांदगांव पैंथर्स का अंबिकापुर क्रिकेट स्टेडियम और बस्तर बाइसंस का न्यू क्रिकेट ग्राउंड कांकेर में होगा.

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *