राज्य स्थापना दिवस के मौके पर नवंबर के प्रथम सप्ताह में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित होंगे सीताराम अग्रवाल
सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक क्षेत्र में अभिनव प्रयास के लिए राज्य शासन की जूरी ने तय किया सीताराम का नाम
समाज सेवा के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए महाराजा अग्रसेन सम्मान 2022 से नवाजे जाएंगे अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन छत्तीसगढ़ के पूर्व अध्यक्ष ईश्वर प्रसाद अग्रवाल
सक्ती– छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रतिवर्ष राज्य स्थापना दिवस के मौके पर नवंबर माह के प्रथम सप्ताह में आयोजित होने वाले स्थापना दिवस समारोह में अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर सफलता अर्जित करने वाली हस्तियों को सम्मानित किया जाता है ,इसी श्रृंखला में इस वर्ष नवंबर माह में होने जा रहे इस राज्य शासन के अलंकरण समारोह में पंडित रविशंकर शुक्ल सम्मान 2022 जो कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक क्षेत्र में अभिनव प्रयास के लिए दिया जाता है तथा इस सम्मान हेतु मंगल भवन रायपुर के संचालक एवं अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल का चयन किया गया है, तथा उक्त आशय के चयन की जानकारी शासन के संबंधित विभाग द्वारा उन्हें प्रेषित की गई है
एवं इससे पूर्व भी समाजसेवी सीताराम अग्रवाल को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा ही विगत वर्षों में संपन्न राज्य स्थापना दिवस के मौके पर समाज सेवा के क्षेत्र में महाराजा अग्रसेन सम्मान एवं दानवीरता के क्षेत्र में भामाशाह सम्मान से भी नवाजा जा चुका है, तथा सीताराम अग्रवाल का पंडित रविशंकर शुक्ल सम्मान के लिए चयन होने पर लोगों ने उन्हें बधाई तथा शुभकामनाएं प्रेषित की है
वहीं राज्य स्थापना दिवस के मौके पर ही महाराजा अग्रसेन सम्मान 2022 जो कि सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए दिया जाता है इस सम्मान हेतु अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के पूर्व छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष एवं समाजसेवी ईश्वर प्रसाद अग्रवाल का चयन किया गया है