रायपुर. केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (UPSC-CSE 2024) के परिणामों के आधार पर भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के लिए चुने गए उम्मीदवारों को कैडर आवंटित कर दिया है. ऑल इंडिया टॉपर शक्ति दुबे को होम स्टेट कैडर उत्तर प्रदेश मिला है. वहीं छत्तीसगढ़ को इस बार 3 नए आईएएस मिले हैं. वहीं यूपीएससी 2024 में 65 वीं रैंक हासिल करने वाली छत्तीसगढ़ कैडर की आईपीएस पूर्वा अग्रवाल को झारखंड कैडर मिला है. (छत्तीसगढ़ को मिले 3 आईएएस)
कैंडिडेट होम स्टेट अलॉट हुआ कैडर
गोकुल आरके तमिलनाडू छत्तीसगढ़ वाध्यता यशवनाथ तेलंगाना छत्तीसगढ़ इशांत जैसवाल यूपी छत्तीसगढ़
UPSC परीक्षा टॉपर्स और उनके कैडर:
शक्ति दुबे – यूपी हर्षिता गोयल – गुजरात डोंगरे अर्चित पराग – कर्नाटक शाह मार्गी चिराग – गुजरात आकाश गर्ग – AGMUT कोमल पुनिया – यूपी आयुषी बंसल – मध्य प्रदेश राजकृष्ण झा – बिहार आदित्य विक्रम अग्रवाल – यूपी मयंक त्रिपाठी – यूपी