छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023, मायावती ने भ्रष्टाचार को बताया अहम मुद्दा

रायपुर। बसपा अध्यक्ष और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने मध्य प्रदेश की भाजपा, राजस्थान और छत्तीसगढ की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है. बसपा सुप्रीमो ने सोमवार को ट्वीटर पर बयान जारी किया. मायवती ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार में 50 प्रतिशत कमीशनखोरी के आरोप को लेकर कांग्रेस व भाजपा के बीच जारी आरोप-प्रत्यारोप, मुकदमों आदि की राजनीति से कमरतोड़ महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी, शोषण-अत्याचार आदि जनहित से जुड़े ज्वलन्त मुद्दों का चुनाव के समय पीछे छूट जाना कितना उचित? ऐसा क्यों? बसपा प्रमुख ने कहा कि भाजपा-शासित मध्यप्रदेश ही नहीं बल्कि कांग्रेस के राजस्थान व छत्तीसगढ़ में भी भ्रष्टाचार अहम मुद्दा, किन्तु इनकी जनविरोधी नीतियों व विकास के हवाहवाइ दावों के कारण सर्वसमाज के गरीबों, बेरोजगारों, किसानों, महिला असुरक्षा आदि का त्रस्त जीवन इन तीनों राज्यों में असली चुनावी मुद्दे.

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *