बचेली के द्वारा छठ पुजा का आयोजन धुम-धाम सें मनाया गया

बचेली प्रति वर्ष कि भांति इस वर्ष भी उत्तर प्रदेश बिहार सांस्कृतिक एवं सामाजिक कल्याण समिति, बचेली के द्वारा छठ पुजा का आयोजन दिनांक- 19/11/2023 एव 20/11/2023 को सी डब्लू एस छठ घाठ पर किया गया इस दौरान समाज कि महिलाओ द्वारा 36 घंटे का कठिन निर्जला उपवास रखा गया। कार्तिक माह की चतुर्थी तिथि को पहले दिन नहाय खाय, दूसरे दिन खरना, तीसरे दिन डूबते सूर्य और चौथे दिन उगते सूर्य को अर्घ्य दिया गया। जिसमे समाज के लोग और नगरवासी काफी संख्या में इस पुजा मे शामिल हुवे और छठी मईया से मनोकामनाएँ पूर्ण करने की कामनाये कि साथ ही छोटे छोटे बच्चो द्वारा छठ घाट पर खूब जम कर अतिसबाजी कि गई l पूजा समाप्ति के पश्चात सभी भक्तगणो को प्रशाद वितरण किया गया

समाज के उपाध्यक्ष कमलेश दुबे जी से जानकारी प्राप्त हुवी कि मुख्य रूप से यह पर्व सूर्य उपासना के लिए किया जाता है, ताकि पूरे परिवार पर उनका आशीर्वाद बना रहे। साथ ही यह व्रत संतान के सुखद भविष्य के लिए भी किया जाता है। मान्यता है कि छठ का व्रत करने से निसंतान को संतान की प्राप्ति होती है और सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है। यह छठ महापर्व उत्तर प्रदेश, बिहार एवं झारखंड के लोगो का मुख्य पर्व है इस पर्व को मानने के लिये लोग देश-विदेश से अपने घर लौटते है और परिवार के साथ इस पर्व को मानते है

इस अवसर पर प्रथम बार दंतेश्वरी म्यूजिकल ग्रुप, बस्तर के द्वारा दिनांक- 19/11/2023 को संध्या 4.30 से एवं 20/11/2023 को प्रातः 4.30 से छठ गीत एव भक्ति गीत कि प्रस्तुति कि गई l

इस पुजा को सफल बनाने मे समाज के ए.के बंसल (अध्यक्ष), कमलेश दुबे (उपाध्यक्ष), एस.एस चौहान (सचिव), संजय सिंह (सयुक्त सचिव), महेन्द्र केसरी (कोषाध्यक्ष) एव समाज के अन्य सदस्यो का भरपुर सहयोग रहा.

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *