सक्ती- छत्तीसगढ़ प्रदेश के नवीन जिले सारंगढ़ में चल रहे नगर पालिका के चुनाव में भाजपा के युवा नेता ओ पी चौधरी, छत्तीसगढ़ उर्दू अकादमी की पूर्व उपाध्यक्ष नजमा खान खान एवं शक्ति के पूर्व विधायक डॉक्टर खिलावन साहू ने पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया, इस दौरान भाजपा नेताओं ने जहां लोगों को कमल छाप पर मतदान करने की अपील की, तो वही नेताओं ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ प्रदेश में कांग्रेस की सरकार नगरीय क्षेत्रों में विकास के काम नहीं कर पा रही है, जिससे शहर की जनता त्रस्त है, तथा नगर पालिका के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के पार्षद प्रत्याशियों को अधिक से अधिक मतों से जीताये, जिससे वे आपके वार्ड का विकास कर सकें,ज्ञात हो कि सारंगढ़ नगर पालिका क्षेत्र में चल रहे चुनाव को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह है, तथा भारतीय जनता पार्टी भी पूरी ताकत के साथ यहां डटी हुई है, एवं प्रतिदिन प्रदेश के दिग्गज नेताओं का दौरा यहां हो रहा है