नगर पंचायत अड़भार की अध्यक्ष चंद्रप्रभा गर्ग सहित विधायक प्रतिनिधि ज्योतिष गर्ग भी हुए शामिल

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मालखरौदा कि 19 नवंबर को निकली जन जागरण पदयात्रा, केंद्र की मोदी सरकार की महंगाई से देश की जनता की कमर टूटी,जनता त्रस्त–ज्योतिष गर्ग विधायक प्रतिनिधि अड़भार
सक्ति-छत्तीसगढ़ के खुशहाली के तीन साल एवम बढ़ती मंहगाई केन्द्र सरकार की नाकामियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ कांग्रेस पार्टी का जनजागरण अभियान पदयात्रा 14 नवम्बर से 29 नवम्बर 2021तक कार्यक्रम निर्धारित है, उस क्रम को आगे बढ़ाते हुए दिनांक 19/11/2021ब्लाक कांग्रेस कमेटी मालखरौदा के सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने ग्राम पंचायत ढिमानी में देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री भारत रत्न इंदिरा गांधी जी की जयंती पर उनकी तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर जनजागरण अभियान पदयात्रा करते हुए घर घर जाकर चैक चौराहों छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस सरकार की तीन साल के सुशासन का वाचन करते हुए राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का लाभ उठाने की अपील करते हुए केन्द्र के मोदी सरकार की दोगली नीति, बढ़ती मंहगाई पेट्रोल डीजल रसोई गैस सिलेंडर खाद बीज जैसे घरेलू उपयोग के हर एक चीज को महंगाई के सातवें आसमान में ले जाकर आम जनता की जेब काटने वाली सरकार भाजपा कि देश बेचने वाली चाल को आम जनता को जागरूक करते हुए ब्लांक कांग्रेस कमेटी मालखरौदा के समस्त कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने ग्राम पंचायत ढिमानी से जोरवा,हरदी,अड़भार तक जनजागरण पद यात्रा किए इस बीच अड़भार में महिला कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने गैस सिलेंडर उठाकर विरोध प्रदर्शन किए और डिजल पेट्रोल गाडियां को हाथ से धक्का लगाकर घर लेजाकर विरोध प्रदर्शन किए उक्त कार्यक्रम में नगर पंचायत अड़भार की अध्यक्ष चंद्रप्रभा गर्ग, विधायक प्रतिनिधि ज्योतिष गर्ग, ब्लाक कांग्रेस कमेटी मालखरौदा अध्यक्ष  कुसुम लता अजगल्ले, सुश्री नैन अजगल्ले सचिव पी सी सी, दुर्गेश जायसवाल, प्रदेश सदस्य भवन एवं सन्ननिर्माण, अयोध्या भारद्वाज अध्यक्ष अ जा , लकेश्वरी देवा लहरें अध्यक्ष जनपद पंचायत मालखरौदा, सुनीता कटकवार, रूपा गबेल पि‌,वर्ग कांग्रेस अध्यक्ष और,  शांति उरांव,कुमारी कमलेश्वरी गर्ग, बाबूलाल गबेल,रामलखन कटकवार पुर्व अध्यक्ष न पं अड़भार,राजेंद्र देवांगन एल्डरमैन, पुरंदर, मनोज कटकवार, सुरेश महिलाने NSUI अ चं विधा,  प्रियंका गबेल सरपंच आमनदुला, आनंद चंद्रा सरपंच ब्लाक सचिव,  संत कुमार सूर्यवंशी गोठान अध्यक्ष आमनदुला,  मदन सिदार,  सुन्दर लाल चौहान, अमरनाथ सूर्यवंशी, मोती दास, अजय चन्द्रा संयुक्त सचिव, पप्पू भारती संयुक्त सचिव, गेस कुमार जाकर, लक्षन कुमार सतरंज उपाध्यक्ष अ जा, संतोष कुमार उप-सरपंच मोहतरा शैलेश जायसवाल, रमेश गर्ग सहित अन्य कांग्रेस लोग कार्यक्रम में शामिल हुए

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *