रायपुर। पहले लाेग पापा को कहते थे कि, लड़की है छोटे कपड़े पहनकर तैरेगी तो आपको अच्छा लगेगा क्या? लेकिन घरवालों ने लोगों की बातों की परवाह ना करते हुए मुझे स्वीमर बनने के लिए प्रेरित किया और मेरा पूरा साथ दिया। आज इस मुकाम पर हूं कि अब लाग मुझे शाबाशी देते हैं। 15 वर्षीय छोटी बिटिया चन्द्रकला ओझा अपने नाम बड़ा रिकार्ड दर्ज कराने जा रही हैं। आगामी 9 अप्रैल को लगातार आठ घंटे तैरकर चन्द्रकला अपना नाम गोल्डन बुक आफ विश्व रिकार्ड में दर्ज करेगी। तैराकी में अब तक चन्द्रकला ने कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं। चन्द्रकला बताती हैं कि विश्व रिकार्ड को पूरा करने के लिए उनकी तैयारी पूरी है।
घर के भाई बहनों को देखकर तालाब में लगाई छलांग :
दुर्ग जिले के खेल गांव के नाम से प्रसिद्ध पुरई गांव की चन्द्रकला बताती हैं कि उनके बड़े परिवार में उनके 20 से अधिक भाई-बहन स्वीमर हैं। उन्हीं को देखकर मैंने भी स्वीमर बनने का मन बनाया। तब मेरी उम्र छह वर्ष थी। परिवार में चाचा ओम ओझा स्वीमिंग ट्रेनर हैं। उन्होंने ही तैराकी की विधा सिखाई। शुरू में दिक्कतों का सामना करना पड़ा लेकन अभ्यास करते करते बेहतर होती गई। मैंने अपनी पूरी ट्रेनिंग गांव के तालाब में ही की है।
गांव के लड़के ने बनाया रिकार्ड तो सर चढ़ा जुनून :
चन्द्रकला ने बताया कि लगातार आठ घंटे तैरकर विश्व रिकार्ड बनाने का ख्याल अपने गांव के ही लड़के को देखकर आया। ईश्वर ने लगातार छह घंटे तालाब में तैरकर गाेल्डन बुक आफ विश्व रिकार्ड में अपना नाम दर्ज कराया। उसी को देख चन्द्रकला के सर जुनून चढ़ बया कि मुझे भी कुछ बड़ा करना है। अपने कोच और और गाेल्डन बुक आफ विश्व रिकार्ड के अधिकारियों से चर्चा कर लगातार आठ घंटे तैरकर रिकार्ड बनाने का तय हुआ। जिसके बाद उन्होंने उस तरीके से तैयारी शुरू कर दी।
डाइट के लिए संस्था कर रही मदद :
घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण चन्द्रकला के घरवाले उनके डायट का खर्च उठाने में असक्षम है। चना, अंडा, काजू के साथ अन्य डायट में एक दिन का खर्च दो सौ रुपये का है। उनकी लगन को देखते हुए फ्लोटिंग विंग्स स्विमिंग एकेडमी उनकी मदद कर रही है। एकेडमी से कोई सदस्य चन्द्रकला को चना देता है, तो कोई महीनेभर अंडे खरीदने का खर्च।