बस्तर संभाग में आज भी बारिश के आसार

रायपुर। दो दिनों के बाद अब छत्तीसगढ़ को भारी बारिश राहत मिलने जा रही है। बारिश के बना सिस्टम अब प्रदेश में कमजोर हो गया है। बुधवार को उत्तर और पश्चिम छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है। हालांकि पूरे प्रदेश में हल्के बादल छाए रहेंगे। इधर बस्तर संभाग की बात करें तो यहां के एक-दो जिलों में बारिश के आसार हैं। बारिश थमने से प्रदेश के कई जिलों में गर्मी और उमस बढ़ने की संभावना भी है।

बता दें कि सोमवार की रात करीब 11 बजे से शुरू हुई बारिश मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे तक नॉन स्टॉप जारी रही। सुबह-सुबह 8 बजे के आसपास बारिश बहुत तेज हो गई थी। बारिश के कारण राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कई बड़े शहर जलमग्न हो गए। सुकमा में शबरी और बीजापुर में इंद्रावती व चिंतावागु नदी उफान पर होने से एनएच30 और बीजापुर में एनएच-63 पर पानी भर गया था। इन दोनों शहरों से होते हुए छत्तीसगढ़ का महाराष्ट्र, ओडिशा, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से संपर्क दूसरे दिन भी कटा रहा।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *