किरन्दुल- गुरुवार को परियोजना कार्यालय, एकीकृत महिला एवं बाल विकास केन्द्र किरंदुल में नगरपालिका अध्यक्ष मृणाल राय के द्वारा 200 कुर्सी वितरण किया गया। नगरपालिका अध्यक्ष ने बताया कि किरन्दुल परियोजना क्षेत्रान्तर्गत सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में कुर्सियां उपलब्ध कराने हेतु परियोजना कार्यालय में कुर्सी वितरित की गई हैं। मौके पर परियोजना अधिकारी मनीषा साहू ,सुपरवाइसर उषा मालवीय,सुकाली,चंद्रिका और महिला एवं बाल विकास सेवा केन्द्र के कार्यकर्ता उपस्थित थे।