नई दिल्ली। तमिलनाडु के कुन्नुर में आज सेना का MI-17 हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था। जिसमें सीडीएस विपीन रावत और उनकी पत्नी सहित 14 लोग सवार थे। इस हादसे में जानकारी मिल रही है कि विपीन राहत सुरक्षित हैं, लेकिन उन्हे गंभीर चोटें सामने आई है। जिसके बाद उन्हे वेलिंगटन के मिलिट्री अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वहां उनका इलाज चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जानकारी दे दी गई है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह थोड़ी देर में इस पर संसद में बयान भी जारी करेंगे।
बता दें कि इस हादसे में चार अधिकारियों की मौत भी हो चुकी है। दुर्घटना के बाद से राहत एवं बचाव कार्य चल रहा था। अभी तक हादसे का सही-सही कारण पता नहीं चल पाया है। हालांकि घटना की जांच के निर्देश दे दिए गए हैं। यह हेलीकाप्टर वेलिंगटन से सुलूर जा रहा था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी करते हैं इसका इस्तेमाल
इस हैलीकॉप्टर का इस्तेमाल सेना से लेकर VVIP भी करते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित VVIP के मूवमेंट से लेकर आर्मी ऑपरेशन तक में होता है। दुनिया के करीब 60 देश 12 हजार से ज्यादा Mi-17 हेलिकॉप्टर इस्तेमाल करते हैं। भारत देश में इसको सेना और हथियारों के ट्रांसपोर्ट, फायर सपोर्ट, रक्षक दल की गश्ती और सर्च-एंड-रेस्क्यू (SAR) मिशन में भी तैनात किया जा सकता है।